मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री विजय वदेत्तिवार ने मंगलवार को कहा कि राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों के छात्र अगर जेईई-नीट की परीक्षाएं नहीं दे पाते हैं तो वे संबंधित जिलाधिकारियों के जरिये राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को अभ्यावेदन दे सकते हैं। इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिये ली जाने वाली जेईई-मुख्य परीक्षा मंगलवार से शुरु हो गई और छह सितंबर तक चलेंगी जबकि मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिये ली जाने वाली नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होनी है। उद्धव ठाकरे सरकार में राहत एवं पुनर्वास मंत्री वदेत्तिवार ने कहा कि राज्य सभी छात्रों के हितों की रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि एनटीए ऐसे अभ्यावेदन पर उचित निर्णय लेगा। महाराष्ट्र का विदर्भ क्षेत्र बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है, जिसके चलते कई इलाकों का मुख्य शहरों से संपर्क कट गया है। विदर्भ के नागपुर, चंद्रपुर, वर्धा और अकोला समेत कई हिस्से बाढ़ से प्रभावित हैं, जहां 15,000 से अधिक छात्रों के परीक्षा देने की उम्मीद है।