Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की फाइनल ईयर की परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल से होंगी : कुलपति

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की फाइनल ईयर की परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल से होंगी : कुलपति

इससे पहले सोमवार को विश्वविद्यालय ने उच्च न्यायालय के एक आदेश पर असमंजस के बीच मंगलवार को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया था। अदालत ने 14 अगस्त को आदेश दिया था कि विश्वविद्यालय तय समय के अनुसार परीक्षा नहीं करवाए। अदालत ने कोरोना वायरस खतरे के कारण परीक्षाएं स्थगित करने के अनुरोध वाली एक याचिका पर आदेश जारी किया था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 19, 2020 15:11 IST
final year examinations of himachal pradesh university will...- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE final year examinations of himachal pradesh university will be according to the scheduled schedule says vice chancellor

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम की आखिरी वर्ष की परीक्षाएं तय शेड्यूल से होंगी। इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति सिकंदर कुमार ने दी है। उन्होंने कहा कि स्नातक कक्षाओं की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित होंगी। सूबे के उच्च न्यायालय ने इसके लिए मंजूरी दे दी है।

इससे पहले सोमवार को विश्वविद्यालय ने उच्च न्यायालय के एक आदेश पर असमंजस के बीच मंगलवार को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया था। अदालत ने 14 अगस्त को आदेश दिया था कि विश्वविद्यालय तय समय के अनुसार परीक्षा नहीं करवाए। अदालत ने कोरोना वायरस खतरे के कारण परीक्षाएं स्थगित करने के अनुरोध वाली एक याचिका पर आदेश जारी किया था।

कुलपति ने मंगलवार शाम एक बयान में कहा कि बीए, बीएससी और बीकॉम अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाएं बुधवार से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी क्योंकि अदालत ने निर्देश जारी किए है कि विश्वविद्यालय परीक्षा कार्यक्रम जारी रख सकता है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को विश्वविद्यालय द्वारा दायर विशेष याचिका पर अदालत का आदेश आया।

कुलपति ने कहा कि अदालत के आदेश के बाद बुधवार से परीक्षाएं पहले से जारी कार्यक्रम के अनुसार होंगी। उन्होंने कहा कि जो परीक्षा मंगलवार को होनी थी, वह बाद में ली जाएगी। इससे पहले हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के एक आदेश पर भ्रम की स्थिति के बीच हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 18 अगस्त को होने वाली स्नातक स्तर की अंतिम वर्ष की परीक्षा टाल दी है।

हालांकि विश्वविद्यालय ने 17 अगस्त को राज्य भर में 153 केंद्रों पर स्नातक स्तर की परीक्षा करवाई थी। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अदालत के फैसले की जानकारी नहीं थी इसलिए 17 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि बाद में 18 अगस्त को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई।

 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement