
झारखंड अकादमिक काउंसिल (JAC) ने गुरुवार को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के हिंदी और विज्ञान विषयों की परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया। ये फैसला तब लिया गया जब इन विषयों के पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गए। JAC के एक अधिकारी के अनुसार, हिंदी परीक्षा 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, जबकि विज्ञान परीक्षा 20 फरवरी को होने वाली थी।
इन विषयों की कब होगी परीक्षा?
झारखंड अकादमिक काउंसिल ने एक नोटिस जारी करते हुए बताया कि सोशल मीडिया और समाचार पत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर, 18 फरवरी को आयोजित हिंदी (कोर्स A और कोर्स B) और 20 फरवरी को होने वाली विज्ञान परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। नोटिस में यह भी बताया गया कि इन दोनों विषयों की पुनः परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी।
11 फरवरी से चल रही हैं परीक्षाएं?
कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू हुई थीं और राज्यभर में कड़ी सुरक्षा के बीच ये परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। झारखंड में लगभग 7.84 लाख छात्र इन बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं।
दो पाली में परीक्षाएं चल रही हैं
कक्षा 10 की परीक्षा पहली पाली में (9.45 बजे से 1 बजे तक) आयोजित हो रही है, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा दूसरी पाली में (2 बजे से 5.15 बजे तक) हो रही है।
10वीं परीक्षा में 4.33 लाख छात्र शामिल
कक्षा 10 की परीक्षा में 4.33 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं, जो राज्यभर के 1,297 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा में 3.50 लाख छात्र 789 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे।
ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश में 12वीं के टॉपर्स की बल्ले-बल्ले, इस तारीख को मिलेगा लैपटॉप; सीएम ने की घोषणा
टेस्ला ने भारत में किन पदों पर निकाली है भर्ती? यहां जानें पूरी डिटेल