दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) कल, 1 अगस्त को पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी करने जा रही है। जारी होने के बाद छात्र डीयू यूजी एडमिशन 2023 की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट, admission.uod.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, छात्रों को 1 अगस्त को शाम 5 बजे से 4 अगस्त को शाम 4:59 बजे के बीच अलॉटेड सीट स्वीकार करने का अवसर मिलेगा। कॉलेज 5 अगस्त को उम्मीदवारों से प्राप्त आवेदनों को सत्यापित और अनुमोदित करेंगे। सुविधा आवेदन शुल्क जमा करने की सुविधा 6 अगस्त (शाम 4.59 बजे) तक उपलब्ध रहेगी। दूसरे राउंड के अलॉटमेंट के रिजल्ट 7 अगस्त को शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे। पहली मेरिट डाउनलोड करने के आसान चरण नीचे दिए गए हैं।
DU UG admission 2023: ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले डीयू की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं।
फिर उम्मीदवार candidates' login पर क्लिक करें
अब, उम्मीदवार अपनी क्रेडेंशियल डालें और सबमिट पर क्लिक करें
इसके बाद डीयू यूजी एडमिशन 2023 सीट अलॉटमेंट लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी
उम्मीदवार अब रिजल्ट देखने के बाद आगे की आवेदन प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ सकते हैं
इस दिन खत्म हुई थी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
पहले और दूसरे सीएसएएस सीट अलॉटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 जुलाई, 2023 को समाप्त हो गई थी। छात्रों को 29 जुलाई से 30 जुलाई, 2023 के बीच एप्लीकेशन फॉर्म एडिट करने का अवसर मिला था।
इस कॉलेज के लिए आए सबसे ज्यादा आवेदन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल किरोड़ीमल कॉलेज के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं। वहीं, नॉर्थ कैंपस कॉलेज में लगभग 1,61,533 छात्रों ने इस कॉलेज को अपनी पहली पसंद के रूप में चुना है। हिंदू कॉलेज और हंसराज कॉलेज को क्रमशः कुल 1,58,548 और 1,57,162 रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं। रामजस कॉलेज में 1,56,068, श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में 1,54,375, दयाल सिंह कॉलेज में 1,41,675, श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में 1,36,349, आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में 1,35,773 पंजीकरण हुए। दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में 27,633 और रामानुजन कॉलेज में 1,0,068 (1,27,113 रजिस्ट्रेशन) आए हैं।
ये भी पढ़ें:
पीएचडी और रिसर्च करने वाले वालों के लिए तय होगी समय-सीमा, केंद्र सरकार ने दिए निर्देश
ये हैं दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम, एक की तो दो दिनों तक होती है परीक्षा