CUET 2023 Phase 3 exam city intimation slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज 24 मई यनी आज फेज 3 परीक्षा के लिए CUET UG परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप 2023 जारी कर सकती है। UGC के चेयरपर्सन ममिडाला जगदीश कुमार ने कहा कि तीसरे फेज की एग्जाम सिटी स्लिप 24 मई को जारी की जाएगी। एग्जाम सिटी स्लिप को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवार फेज 3 की परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे नवीनतम जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in को नियमित रूप से देखने रहें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 29 मई से 2 जून तक CUET 2023 फेज 3 परीक्षा आयोजित करेगी। उम्मीदवार जो इस फेज 3 की परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, उन्हें परीक्षा की तारीख, परीक्षा की शिफ्ट, विषयों / परीक्षा पत्रों और परीक्षा के माध्यम के बारे में शहर की सूचना पर्ची के माध्यम से सूचित किया जाएगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके एग्जाम सिटी स्लिप को चेक कर सकेंगे।
ऐसे कर सकेंगे चेक
- सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद उस अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा हो, 'सीयूईटी 2023 परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड लिंक।
- फिर आपको अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद स्क्रीन पर सीयूईटी 2023 परीक्षा शहर सूचना पर्ची दिखाई देगी।
- आखिरी में सीयूईटी 2023 परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही फेज 3 की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से 25, 26, 27 और 28 मई को होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा उपरोक्त तारीखों पर होनी है, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। सीयूईटी (यूजी) - 2023 अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में आयोजित की जा रही है।