नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट या CUET UG 2023 के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है, जो उम्मीदवार 25, 26, 27 और 28 मई की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे अपनी एग्जाम सिटी इसे cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर देख सकते हैं। बता दें कि इससे पहले 21 से 24 मई के लिए एग्जाम सिटी जारी की गई थी। वहीं, सीयूईटी परीक्षा 21 से शुरू होगी। एनटीए ने सूचित किया है कि कुछ शहरों में रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की संख्या काफी ज्यादा है और इसलिए परीक्षा की तारीखों को 1 और 2 जून के साथ-साथ 5 और 6 जून तक बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा, 7 और 8 जून को रिजर्व तारीखों के रूप में रखा गया है।
एनटीए ने कहा, “सिटी इंटिमेशन स्लिप में ऑनलाइन आवेदन पत्र के दौरान चुनी गई तारीख, परीक्षा की शिफ्ट, विषय / टेस्ट पेपर और माध्यम की जानकारी दी जाती है। कुछ उम्मीदवारों ने सिटी इंटिमेशन स्लिप में दिए गए विषयों के अलावा अन्य विषयों को चुना हो, तो ये बाद में जारी किए जाएंगे।”
एग्जाम सिटी स्लिप को एडमिट कार्ड नहीं
इसमें कहा गया है, "जिन उम्मीदवारों की परीक्षाएं अन्य तिथियों पर निर्धारित हैं, उनके लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप भी बाद में जारी की जाएगी।" एनटीए ने कहा कि सीयूईटी यूजी 2023 एग्जाम सिटी स्लिप को एडमिट कार्ड नहीं माना जा सकता है, अन्य दस्तावेज बाद में जारी किए जाएंगे।