Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. CUET UG 2023 Admit Card: सीयूईटी यूजी के एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

CUET UG 2023 Admit Card: सीयूईटी यूजी के एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

सीयूईटी यूजी के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार इन परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 27, 2023 15:49 IST, Updated : May 27, 2023 15:49 IST
CUET UG 2023 Admit Card
Image Source : PTI CUET UG 2023 Admit Card

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी (CUET UG 2023) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार 29 मई से 2 जून तक होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं वो अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवार को अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी। ध्यान दें कि ये  29 मई से 2 जून तक होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी किए गए हैं।

Click here for the CUET UG 2023 admit card direct link

नोटिस के मुताबिक, “29, 30, 31 मई और 01, 02 जून 2023 को उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को वेबसाइट https:/ /cuet.samarth.ac.in/ w.e.f. 27 मई 2023 और उसमें निहित निर्देशों के साथ-साथ सूचना बुलेटिन को भी पढ़ें।” बाद की तारीख या तारीखों के लिए निर्धारित परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र भी बाद में उपलब्ध कराए जाएंगे।

CUET UG 2023: ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें।

इसके बाद अपने क्रेडेंशियल्स डिटेल डालें।

फिर आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

इसके बाद डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट निकाल लें।

उम्मीदवारों को अगर किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वे 011 - 40759000 / 011 - 69227700 पर कॉल कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement