Thursday, April 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. CUET PG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब होगी परीक्षा और क्या रहेगा एग्जाम पैटर्न

CUET PG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब होगी परीक्षा और क्या रहेगा एग्जाम पैटर्न

देश की अच्छी यूनिवर्सिटी के पोस्टग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो जान लें कि CUET PG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू चुके हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को जल्दी आवेदन कर लेना चाहिए।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jan 03, 2025 11:19 IST, Updated : Jan 03, 2025 11:19 IST
CUET PG 2025
Image Source : FILE PHOTO CUET PG 2025

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज से खुल गए हैं। ऐसे में वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट cuetpg.ntaonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। याद रहे कि आवेदन केवल 1 फरवरी रात 11.50 बजे तक की जा सकती है। सीयूईटी पीजी के लिए बीती रात 2 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया गया।

Related Stories

कब होगी परीक्षा?

नोटिफिकेशन में कहा गया कि रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद 3-5 फरवरी 2025 तक के लिए करेक्शन विंडो खुलेंगे। आगे कहा गया कि सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा 13 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा। ये परीक्षाएं देश भर के 312 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। साथ ही विदेशों में भी 27 शहरों में परीक्षा केंद्र बनेंगे।

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी, जो मार्च के पहले हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है। इसके बाद एडमिट कार्ड जारी होगा, जो एग्जाम के 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। एग्जाम के बाद आंसर-की जारी की जाएगी, जिसे बाद में घोषित किया जाएगा।

एग्जाम पैटर्न

CUET PG 2025 परीक्षा में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) अपनाया जाएगा। इस परीक्षा में 100 मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जाएंगे। जिसे हल करन के लिए कुल 1.30 घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं, CUET PG 2025 मार्किंग स्कीम के लिए कहा गया कि हर सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 नंबर काटा जाएगा।

CUET PG 2025: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाएं।

फिर होमपेज पर दिख रहे "Registration for CUET-PG 2025 is live now" पर क्लिक करें।
अब यहां "New Registration" पर जाएं और खुद को रजिस्टर करें।
इसके बाद आवेदन फॉर्म को सही से भरें और फिर जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
अब मांगी गई फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
अंत में फॉर्म को डाउनलोड कर लें और प्रिंट कर लें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement