Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. CUET PG 2024 के लिए कल खत्म हो रहे पंजीकरण, जल्द कर दें रजिस्ट्रेशन

CUET PG 2024 के लिए कल खत्म हो रहे पंजीकरण, जल्द कर दें रजिस्ट्रेशन

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट यानी CUET PG 2024 के लिए चल रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को कल बंद(11.50 pm) कर दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: January 23, 2024 12:32 IST
कल खत्म हो रहे CUET PG 2024 के रजिस्ट्रेशन - India TV Hindi
Image Source : FILE कल खत्म हो रहे CUET PG 2024 के रजिस्ट्रेशन

CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट यानी CUET PG 2024 के लिए चल रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को कल बंद(11.50 pm) कर दिया जाएगा। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं किया है वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें। 

एप्लीकेशन करेक्शन 

  • जानकारी दे दें कि उम्मीदवारों के लिए अपने एप्लीकेशन में विवरणों को सही करने की विंडो 27 जनवरी से खुलेगी जो 29 जनवरी 2024 को रात 11:50 बजे तक खुली रहेगी। इस बीच आवेदनकर्ता अपने आवेदन में करेक्शन कर सकेंगे। 
  • एनटीए द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा को 11 मार्च से लेकर 28 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा। जानकारी दे दें कि परीक्षा की अवधि 1 घंटा 45 मिनट की होगी। 

तीन शिफ्टों में होगी परीक्षा 

इस परीक्षा को तीन पालियों में आयोजि किया जाएगा। पहली शिफ्ट 1 (सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक), दूसरी शिफ्ट 2 (दोपहर 12:45 से 2:30 बजे तक), और तीसरी शिफ्ट 3 (शाम 4:30 से 6:15 बजे तक)।

कितने शहरों में होगी परीक्षा 

इस परीक्षा को भारत और विदेश के 324 शहरों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 24 शहर अंतरराष्ट्रीय परीक्षा केंद्रों के लिए नामित होंगे। 

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक सिग्नल पर इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो कैमरे कर देंगे चालान 

इंटर के बाद अयोध्या में है पढ़ने का मन, तो ये हैं टॉप शिक्षण संस्थान
 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement