नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज, 11 फरवरी को पोस्टग्रेजुएट या सीयूईटी पीजी 2024 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो खोलेगी। जो उम्मीदवार जमा किए गए फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं, वे अपने डैशबोर्ड पर लॉग इन करके ऐसा कर सकते हैं। pgcuet.samarth.ac.in पर।
CUET PG 2024 correction: इनमें कर सकते हैं बदलाव
उम्मीदवारों को बदलने की अनुमति नहीं है:
मोबाइल नंबर
मेल पता
पता (स्थायी और वर्तमान)
उम्मीदवारों को इनमें से किसी एक फ़ील्ड को बदलने की अनुमति है:
नाम
पिता का नाम
मां का नाम
फोटो
हस्ताक्षर
उम्मीदवारों को इन सभी क्षेत्रों को बदलने की अनुमति होगी:
कक्षा 10/समकक्ष विवरण
कक्षा 12/समकक्ष विवरण
ग्रेजुएशन डिटेल
पोस्टग्रेजुएन डिटेल
एग्जाम सिटी सेलेक्शन/प्रीफेरेंस (उसी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के भीतर)
जन्म की तारीख
लिंग
वर्ग
सबकैटेगरी/पीडब्ल्यूडी
अन्य जानकारी
याद रहे कि ये बदलाव करने की डेडलाइन 13 फरवरी (रात 11:50 बजे) है। एनटीए ने कहा कि यूनिवर्सिटी/प्रोग्राम/कोर्स प्राथमिकता के साथ विषय/टेस्ट पेपर कोड को एडिट करने का विकल्प पूरे सुधार अवधि के दौरान उपलब्ध रहेगा। इसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालयों को जोड़ने का विकल्प 23 फरवरी रात 11:50 बजे तक उपलब्ध रहेगा। एनटीए ने कहा कि यदि किसी उम्मीदवार द्वारा बदलाव करने के बाद शुल्क बढ़ता है, तो उसे अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा। इसमें कहा गया है कि अतिरिक्त शुल्क के भुगतान के बाद ही सुधार स्वीकार किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
NEET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आवेदन करने से पहले जानें एनटीए ने क्या-क्या बदलाव किए