राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) PG की प्रवेश परीक्षा के लिए बुधवार को तारीख घोषित कर दिया। CUET PG की परीक्षा 1 से 10 जून तक आयोजित की जाएगी। वहीं CUET PG के प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया मार्च 2023 के बीच से शुरू होनी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा, "सीयूईटी-पीजी स्कोर का उपयोग करके स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में कई विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रयास करने का छात्रों के पास एक शानदार अवसर है"।
मार्च में भरें जाएंगे फॉर्म
CUET PG के लिए मार्च के मध्य में आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। NTA ने बताया कि CUET PG की परीक्षा 1 से 10 जून तक आयोजित की जाएगी।
1000 सेंटर्स पर होगा एग्जाम
UGC के सचिव प्रोफेसर रजनीश जैन ने बताया कि NTA देश भर में लगभग 1000 एग्जाम सेंटर्स की पहचान कर रहा है, जिनमें से प्रत्येक एग्जाम के दिन 450-500 केंद्रों का उपयोग किया जाएगा।
UGC ने CUET-UG की भी एग्जाम डेट का किया एलान
अभी हाल में ही UGC ने CUET-UG की भी परीक्षा तीथियों का एलान किया था। CUET-UG की परीक्षा के लिए फरवरी 2023 के पहले सप्ताह से फॉर्म भरे जाएंगे। वहीं UG की परीक्षा 21 से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी। CUET-UG का रिजल्ट जून 2023 के तीसरे सप्ताह में और CUET-PG का रिजल्ट जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में आएगा। यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटियों से अनुरोध किया है कि सभी विश्वविधालय जुलाई 2023 के लास्ट तक अपने UG और PG के प्रवेश परीक्षाओं को जल्द से जल्द पूरा कर लें ताकि नया शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त 2023 तक शुरू हो सके।