नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने CUET PG 2023 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीखों- 9, 10 और 11 जून, 2023 के लिए जारी कर दिया गया है। सभी उम्मीदवार CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, कुछ ऐसे उम्मीदवार हो सकते हैं जिन्हें उपरोक्त तिथियों के लिए अपना एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं हुआ होगा, उन्हें बाद के चरणों में जारी किया होगा।
एजेंसी ने फिर से स्पष्ट किया है कि जिन उम्मीदवारों ने अपने सीयूईटी (पीजी) परीक्षा के लिए 05, 06, 07, 08, 09, 10 और 11 जून 2023 को संबंधित विषयों में एडमिट कार्ड प्राप्त कर लिया है, उन्हें परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता है। ध्यान दें कि एडमिट कार्ड में उल्लिखित विषयों, तारीख, पाली, समय और परीक्षा केंद्र के पते के अनुसार परीक्षा में शामिल होना होगा।
Direct link to download CUET PG 2023 admit card
CUET PG 2023 admit card: ऐसे करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
सबसे पहले सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर, सीयूईटी पीजी 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन दिखने लग जाएगा।
अब एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की जरूरत के लिए उसकी एक कॉपी प्रिंट कर लें।
ये भी पढ़ें-
चाय ने तोड़ा डॉक्टर बनने का सपना, नहीं हुई सुनवाई तो मामला पहुंचा हाईकोर्ट
इस राज्य में ग्रेजुएशन कोर्सेज़ होने जा रहे 4 वर्षीय, कर दी गई करिकुलम में तब्दीली