Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. CTET Exam: CBSE 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच करवाएगा सीटीईटी एग्जाम

CTET Exam: CBSE 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच करवाएगा सीटीईटी एग्जाम

सीबीएसई की तरफ से बताया गया कि जो भी कैंडिडेट्स पहले ही सीटीईटी-दिसंबर 2021 के लिए आवेदन कर चुके हैं और अपना शहर बदलना चाहते हैं या ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपने विवरण में कोई सुधार करना चाहते हैं, वे 28.10.2021 से 3.11.2021 तक ऐसा कर सकते हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 19, 2021 20:41 IST
CTET Exam Date 16 december to 13 january cbse announces CTET Exam: CBSE 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2
Image Source : PTI CTET Exam: CBSE 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच करवाएगा सीटीईटी एग्जाम

नई दिल्ली. सीबीएसई ने CTET एग्जाम की तारीखों की घोषणा कर दी है। सीबीएसई 16.12.2021 से 13.01.2022 के बीच केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 15वें संस्करण का आयोजन करेगा। परीक्षा केवल सीबीटी मोड (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) में आयोजित की जाएगी।

सीटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20-09-2021 से शुरू कर दी गई है, जो कल दोपहर 3.30 बजे तक चलेगी। यह परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी। CBSE ने ये भी बताया कि CTET एग्जाम देने जा रहे कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए लेह शहर में भी परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया गया है।

सीबीएसई की तरफ से बताया गया कि जो भी कैंडिडेट्स पहले ही सीटीईटी-दिसंबर 2021 के लिए आवेदन कर चुके हैं और अपना शहर बदलना चाहते हैं या ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपने विवरण में कोई सुधार करना चाहते हैं, वे 28.10.2021 से 3.11.2021 तक ऐसा कर सकते हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement