सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा हो चुका है। इस परीक्षा में शामिल होने के दौरान जिन अभ्यर्थियों से एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कोई त्रुटि या गलती हो गई है उनके लिए सीबीएसई ने करेक्शन करना का मौका दिया है। सीबीएसई ने सुधार के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी है जो 25 अक्टूबर 2024 तक खुली रहेगी। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपनी त्रुटि सुधार सकते हैं।
सिर्फ इसमें ही किया जा सकता है बदलाव
याद रहे कि फॉर्म सही करने के लिए सीबीएसई ने सिर्फ कुछ कैटेगरी ही तय कर रखी है जैसे- एप्लीकेंट का नाम, जन्म तिथि, कैटेगरी, पता, रोजगार की स्थिति, मोबाइल नंबर, एजुकेशन, परीक्षा केंद्र और भाषा।
CTET December 2024: ऐसे करें सुधार
फॉर्म में सुधार करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर Correction Window: CTET Dec- 2024 पर क्लिक करें।
इसके बाद एप्लीकेशन नंबर एवं पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
अब आप जिन कैटेगरी में संशोधन कर सकते हैं वह खुल जाएगी।
फिर जिसमें बदलाव करना है उसमें सुधार करें।
अंत में फॉर्म को सबमिट कर दें और सेव कर रख लें।
Correction Window: CTET Dec-2024 Link
कब होगी परीक्षा?
सीबीएसई की नोटिफिकेशन के मुताबिक, सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। अगर किसी भी शहर में उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा पाई गई, तो परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को भी आयोजित की जा सकती है।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
सीबीएसई की ओर से एडमिट परीक्षा तारीख से कुछ दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी। याद रहे कि किसी भी अभ्यर्थी को डाक या अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे।
एग्जाम पैटर्न
परीक्षा दो शिफ्ट में संपन्न होगी। पेपर 2 का आयोजन पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा तो वहीं पेपर 1 या कहें कि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।
इस एग्जाम से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी होने पर अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर- 011-22240112 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
क्लास में हंसना बच्ची को पड़ा भारी, टीचर ने इतनी जोर से मारा थप्पड़ कि लड़की का हो गया ब्रेन डैमेज
ओडिशा, पश्चिम बंगाल के बाद इस राज्य की राजधानी में बंद किए गए स्कूल व कॉलेज, चक्रवात बना है लोगों के लिए मुसीबत