Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. CTET December 2024 Exam: बदल गई CTET दिसंबर की परीक्षा तारीख, यहां जानें अब नई डेट

CTET December 2024 Exam: बदल गई CTET दिसंबर की परीक्षा तारीख, यहां जानें अब नई डेट

CTET दिसंबर 2024 की परीक्षा तारीख आज अचानक बदल दी गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 20, 2024 18:27 IST
CTET December 2024 Exam- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO CTET December 2024 Exam

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2024 की परीक्षा तारीखों में बदलाव किया है। इस में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर पूरा एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं। बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, सीटीईटी 2024 दिसंबर परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 1 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी। बता दें कि यह संशोधन प्रशासनिक कारणों से किया गया है।

क्या कहा गया नोटिस में?

आधिकारिक नोटिस में लिखा है, 'यह इस कार्यालय के पत्र संख्या एफ. सं. सीबीएसई/सीटीईटी/दिसंबर/2024/ई-73233 दिनांक 13.09.2024 के क्रम में है जिसमें यह अधिसूचित किया गया था कि सीटीईटी का 20वां संस्करण 01 दिसंबर 2024 को पूरे देश के 136 शहरों में निर्धारित है। अब, प्रशासनिक कारणों से, सीटीईटी को 15 दिसंबर 2024 (रविवार) को पुनर्निर्धारित किया गया है।'

कब होगी परीक्षा?

परीक्षा 136 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। किसी शहर में अधिक अभ्यर्थी होने की स्थिति में बोर्ड 14 दिसंबर को सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा आयोजित करेगा।

CTET 2024 दिसंबर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 16 अक्टूबर से पहले अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। नियत तिथि के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा पंजीकरण प्रक्रिया में कोई अन्य बदलाव नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी गई है।

CTET 2024: एग्जाम पैटर्न

CTET में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे, जिनमें चार ऑप्शन दिए जाएंगे, जिनमें से एक उत्तर सबसे सही होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक नंबर का होगा। साथ ही बता दें कि इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। याद रहे कि CTET के दो पेपर होंगे।

  • पेपर I उस व्यक्ति के लिए होगा जो कक्षा I से V तक के लिए शिक्षक बनना चाहता है। इस पेपर में 150 नंबर के 150 सवाल पूछे जाएंगे।
  • पेपर II उस व्यक्ति के लिए होगा जो कक्षा VI से VI तक के लिए शिक्षक बनना चाहता है। इस पेपर में 210 नंबर के 210 सवाल पूछे जाएंगे।

ये भी पढ़ें:

NLU में पढ़ना हुआ आसान, घटा दी गई इन कोर्सों के लिए क्वालीफाइंग परसेंटेज

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement