CTET 2023: सीटीईटी 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए आज यानी 29 मई 2023 को करेक्शन विंडो खोल दी है। CTET आवेदन सुधार विंडो को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर खोला गया है। जिन कैंडिडेट्स को अपने आवेदन में सुधार करना है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लीकेशन में करेक्शन कर सकते हैं।
शेड्यूल के मुताबिक कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन में करेक्शन 2 जून 2023 तक कर सकते हैं। आवेदक अपने CTET जुलाई 2023 के एप्लीक्शन फार्म में पोर्टल के माध्यम से लॉग इन करके परिवर्तन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को नाम, पिता और माता का नाम, पता, जन्म तिथि, पहचान प्रमाण, श्रेणी और अन्य सहित अपने विवरण संपादित करने की अनुमति है। कैंडिडेट्स नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं।
ऐसे करें करेक्शन विंडो
- सबसे पहले सीटीईटी 2023 की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद 'CTET जुलाई 2023 करेक्शन विंडो' के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल में कुंजी और सबमिट टैब पर क्लिक करें।
- फिर सीटीईटी 2023 आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा
- इसके बाद जरूरी बदलाव करें और एप्लिकेशन फॉर्म को सेव कर लें।
- आखिरी में सीटीईटी फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट आउट ले लें।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई-अगस्त 2023 में CBT मोड में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर परीक्षा की सही तारीख का उल्लेख होगा।
ये भी पढ़ें- विदेश में करनी हो नौकरी या पढ़ाई, तो जानें क्या है IELTS एग्जाम