राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने CSIR UGC NET परीक्षा के लिए 10 मार्च, 2023 को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दिसंबर 2022 और जून 2023 सत्र के लिए शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल, 2023 तक है। करेक्शन विंडो 12 अप्रैल को खुलेगी और 18 अप्रैल, 2023 को बंद होगी। परीक्षा 6, 7 और 8 जून 2023 को आयोजित की जाएगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर-2022/जून-2023 आयोजित करेगी, ताकि जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लेक्चररशिप (एलएस)/कंप्यूटर में सहायक प्रोफेसर के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित की जा सके। परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए नीचे दिए सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।
Click here direct link to apply for CSIR UGC NET Exam
CSIR UGC NET Exam: ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले UGC NET की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा लिंक पर क्लिक करें।
अब लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
फिर आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और आपका आवेदन जमा हो गया है।
अब कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
इसे भी पढ़ें-
आज जारी हो सकता है CEED 2023 और UCEED 2023 का स्कोरकार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
DU के इस कॉलेज में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती, 50 हजार ज्यादा मिलेगी महीने की सैलरी