
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज यानी 2 जनवरी 2025 को काउंसिल ऑफ साइंटेफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेशनल एलिजिबलिटी टेस्ट (CSIR NET) दिसंबर 2024 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बंद कर देगा। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये आवेदन रात 11.50 तक किए जा सकते हैं। वहीं, इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार हेतु करेक्शन विंडो खोली जाएगी, जो 4 जनवरी को शुरू होगा।
CSIR NET December: कितनी देनी होगी फीस?
इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को 1150 रुपये, जनरल ईडब्ल्यूएस और नॉन क्रीमी लेयर के ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी, एसटी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को 325 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा।
CSIR NET December 2024: आवेदन में क्या-क्या भरने होंगे?
बोर्ड या यूनिवर्सिटी के सर्टिफिकेट जिसमें उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम और डेट ऑफ बर्थ दिया गया हो।
पहचान करने वाले आईडी कार्ड (फोटो के साथ बैंक पासबुक, पासपोर्ट नंबर)
राशन कार्ड या आधार कार्ड या फिर वोटर आईकार्ड
क्वालिफाइंग डिग्री सर्टिफिकेट या फिर लास्ट सेमेस्टर की मार्कशीट
अस्थायी और स्थायी पता (पिन को सहित)
चार शहर जहां आप एग्जाम देने में सक्षम हों।
CSIR UGC NET विषय का कोड
कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
सेल्फ डेकलेरेशन अल्पसंख्यक समाज का सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
प्रतीक्षारत रिजल्ट का सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
EWS सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
PwD सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर
फोटो की स्कैन कॉपी (.jpg फॉर्मेट में)
CSIR NET December 2024: कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले CSIR NET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
फिर अपना ईमेल और मोबाइल नंबर रजिस्टर करें।
इसके बाद CSIR NET एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन नंबर को कहीं लिख लें।
अब सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
फिर आवेदन शुल्क जनाम करें।
अंत में फॉर्म को डाउनलोड कर लें और एक कॉपी प्रिंट कर रख लें।