
सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) ने 3 नवंबर 2022 को स्पेशल राउंड-2 अलॉटमेंट का रिजल्ट घोषित किया है। CSAB 2022 काउंसलिंग के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने CSAB स्पेशल राउंड-2 अलॉटमेंट लेटर, JEE Main एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन की मदद से स्पेशल राउंड-2 अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
CSAB ने मेरिट वरीयता और सीट की उपलब्धता के आधार पर JEE Main के उम्मीदवारों को सीटें अलॉट की हैं। CSAB सीट अलॉटमेंट के दूसरे चरण में शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 3 से 5 नवंबर 2022 के बीच ऑनलाइन रिपोर्ट करना होगा। PwD उम्मीदवार 5 नवंबर शाम 5 बजे तक वेरीफेकेशन के लिए उपस्थित हो सकते हैं। योग्य उम्मीदवार अलॉटमेंट रिजल्ट के खिलाफ अपनी स्वीकृति जमा करने के लिए फ्रीज, स्लाइड या फ्लोट विकल्प का चयन कर सकते हैं।
CSAB special round-II seat allocation result Direct Link
ऐसे करें चेक
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in पर जाएं
2. इसके बाद टैब “Click here to view seat allocation result of CSAB special round-II” पर क्लिक करें
3. अब अपने EE Main एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालें।
4. इसके बाद लॉगिन और CSAB राउंड- II का परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5. अब अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड कर लें।