CRPF Recruitment: सीआरपीएफ कांस्टेबल(ट्रेड्समैन/टेक्निकल) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की तरफ से कांस्टेबल(ट्रेड्समैन/टेक्निकल) भर्ती परीक्षा(4 जुलाई से लेकर 5जुलाई तक) के लिए एडमिट कार्ड को आज जारी कर दिया गया है। जिन कैंडिडेट्स ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने ए़डमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
हाल में जारी किए नोटिस के मुताबिक सीआरपीएफ इस भर्ती परीक्षा के लिए तीन फेज में एडमिट कार्ड को जारी रही है, जिसमें से ये दूसरे फेज(4 से लेकर 5 जुलाई तक) के लिए जारी किए गए हैं। इससे पहले 1 से 3 जुलाई 2023 तक की परीक्षा के लिए जारी किए थे। फिर जो उम्मीदवार 6 से 12 जुलाई के बीच होने वाली परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, उनके प्रवेश पत्र 29 जून को जारी होंगे।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 9,212 खाली पदों पर योग्य कैंडिडेटस् को भरा जाएगा, जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। इसमें पुरुष के लिए 9,105 पद हैं और महिलाओं के लिए 107 पद शामिल हैं। लिखित परीक्षा के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), ट्रेड टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे लंबा रेल सफर, लग जाता है पूरा सप्ताह