भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से होंगी। इसके लिए गाइड लाइन भी जारी कर दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की समस्त परीक्षाएं ओपन बुक पद्धत्ति से आयोजित की जाएंगी। उच्च शिक्षा विभाग ने नई गाइडलाइन के अनुसार स्नातक तृतीय वर्ष व स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जून में आयोजित होगी और जुलाई में रिजल्ट घोषित किया जाएगा। वहीं स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की जाएंगी तथा परीक्षा परिणाम अगस्त में घोषित किया जाएगा।
बताया गया है कि संबंधित विश्वविद्यालय वेबसाइट पर पेपर अपलोड करेगा। पेपर अपलोड होने के बाद विद्यार्थियों को कापियां घर पर लिखनी होगी और कलेक्शन सेंटर पर कापी जमा करनी होगी। इसके अलावा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर शेष प्रायोगिक परीक्षाएं ओपन बुक परीक्षा की समाप्ति के पश्चात आयोजित की जाएंगी।