Monday, October 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. कल खत्म हो जाएंगे CLAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें कितनी लगेगी फीस

कल खत्म हो जाएंगे CLAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें कितनी लगेगी फीस

CLAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल, 22 अक्टूबर को बंद हो जाएगी। UG और PG लॉ प्रोग्राम में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख से पहले अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 21, 2024 13:37 IST
CLAT 2025- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO CLAT 2025

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) कल यानी 21 अक्टूबर को अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) दोनों के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। जो उम्मीदवार अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 प्राइवेट और सरकारी लॉ कॉलेजों में एडमिशन के लिए 1 दिसंबर, 2024 को देश भर में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार लॉगिन पेज पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और अन्य डिटेल का उपयोग करके अपने CLAT 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

CLAT 2025: ये कर सकते हैं अप्लाई

यूजी: उम्मीदवार जिन्होंने 10+2 या समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों या इसके समकक्ष के साथ पास की हो। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के पास समकक्ष योग्यता में 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

पीजी: एलएलबी डिग्री या समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों या इसके समकक्ष के साथ पास। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के पास समकक्ष योग्यता में 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

CLAT 2025: रजिस्ट्रेशन फीस

सामान्य, ओबीसी, एनआरआई कैटेगरी: 4,000/-

एससी, एसटी, बीपीएल और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी: 3,500/-

CLAT 2025: जरूरी डाक्यूमेंट

  • सादे बैकग्राउंड के साथ हाल ही में खिंचवाया गया पासपोर्ट आकार का फोटो
  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि एससी/एसटी/ओबीसी के अंतर्गत है)
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी कंपेटेंट सर्टिफिकेट (यदि पी.डब्ल्यू.डी. श्रेणी लागू है)
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी कंपेटेंट सर्टिफिकेट (यदि बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत है)

CLAT 2025: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
फिर 'CLAT 2025 पंजीकरण फॉर्म' के लिंक पर जाएं।
इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड देकर खुद को रजिस्टर करें।
अब सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ें।
फिर डाक्यूमेंट अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें:

राजस्थान CET के कल होंगे एग्जाम, क्या रहना चाहिए ड्रेस कोड और कब होंगे गेट बंद? जानें जरूरी गाइडलाइन

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement