CLAT 2021: पिछले सप्ताह घोषित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाओं के सिलसिले के संबंध मे में इस साल के कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2021) को 13 जून को पुनर्निर्धारित कर दिया गया है। CLAT 2021 पहले 9 मई को आयोजित किया जाना था। हालांकि, इस घोषणा के अनुसरण में कि CBSE बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ के कंसोर्टियम ने आज मीटिंग की और परीक्षा को पुनर्निर्धारित करने का फैसला किया।
CLAT 2021 Registration: क्लैट परीक्षा के लिए ऐसे करें रजिस्टर
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
– उसके बाद होम पेज पर CLAT 2021 Registration की लिंक पर क्लिक करें।
– उसके बाद नए पेज पर अपना नाम और अन्य जानकारी डालकर लॉग- इन करें।
– उसके बाद अपने पासवर्ड और आईडी से लॉग इन करें।
– अब रजिस्ट्रेशन फार्म आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– रजिस्ट्रेशन फार्म भरें और आवेदन शुल्क भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
– अब आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
CLAT 2020 Important Dates: क्लैट परीक्षा की मुख्य तारीखें
– रजिस्टर करने की आखिरी तारीख – 31 मार्च 2021
– आवेदन शुल्क भरने की आखिरी तारीख – 31 मार्च 2021
– परीक्षा की तारीख – 13 जून 2021
CLAT 2021 Paper Pattern
क्लैट परीक्षा के पेपर में 150 सवाल होंगे जिनमें से सभी सवालों का एक अंक होगा और नेगेटिव मार्किंग भी रहेगी। क्लैट यूजी और क्लैट पीजी परीक्षाओं दोनों का सिलेबस अगल अगल है लेकिन पेपर पेटर्न एक जैसा ही है।
बता दें कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) देश भर के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ में अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) लॉ प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।CLAT का आयोजन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ के कंसोर्टियम द्वारा प्रतिनिधि विश्वविद्यालयों से किया जाता है