Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. CICSE बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, ऐसे देखें

CICSE बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, ऐसे देखें

CICSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है। CICSE बोर्ड के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 01, 2021 20:17 IST
CICSE  बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू करने की तारीख का ऐलान किया
Image Source : PTI CICSE  बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू करने की तारीख का ऐलान किया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: CICSE  बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है। CICSE  बोर्ड के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि 'CICSE  बोर्ड 5 मई से 10वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करेगा। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 9 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी।' छात्र इस संबंध में CICSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisce.org/ से अधिक जानकारी ले सकते हैं।

कैसे देखें डेटशीट?

  1. CICSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisce.org पर जाएं।
  2. नोटिस बोर्ड वाले सेक्शन को तलाशें।
  3. यहां आपको 10वीं और 12वीं की डेटशीट से संबंधित नोटिस मिलेंगे।
  4. आपको जिस भी कक्षा की डेटशीट देखनी है, उसपर क्लिक करें।
  5. अब डेटशीट आपके सामने खुल जाएगी।

CBSE पहले ही जारी कर चुका है डेटशीट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा पहले ही 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा 4 मई से 10 जून के बीच ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। छात्र सीबीएससी की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं।  एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड अप्रैल में जारी होने की संभावना है। 

CBSE दसवीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 7 जून को ख़त्म होंगी। वहीं बारहवीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 11 जून को ख़त्म होंगी। दसवीं की पहली परीक्षा 4 मई को ओडिया, कन्नड और लेपचा भाषाओं की होगी और बारहवीं की इंग्लिश इलेक्टिव और इंग्लिश कोर की परीक्षाएं इसी दिन होंगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement