नई दिल्ली: CICSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है। CICSE बोर्ड के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि 'CICSE बोर्ड 5 मई से 10वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करेगा। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 9 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी।' छात्र इस संबंध में CICSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisce.org/ से अधिक जानकारी ले सकते हैं।
कैसे देखें डेटशीट?
- CICSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisce.org पर जाएं।
- नोटिस बोर्ड वाले सेक्शन को तलाशें।
- यहां आपको 10वीं और 12वीं की डेटशीट से संबंधित नोटिस मिलेंगे।
- आपको जिस भी कक्षा की डेटशीट देखनी है, उसपर क्लिक करें।
- अब डेटशीट आपके सामने खुल जाएगी।
CBSE पहले ही जारी कर चुका है डेटशीट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा पहले ही 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा 4 मई से 10 जून के बीच ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। छात्र सीबीएससी की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड अप्रैल में जारी होने की संभावना है।
CBSE दसवीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 7 जून को ख़त्म होंगी। वहीं बारहवीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 11 जून को ख़त्म होंगी। दसवीं की पहली परीक्षा 4 मई को ओडिया, कन्नड और लेपचा भाषाओं की होगी और बारहवीं की इंग्लिश इलेक्टिव और इंग्लिश कोर की परीक्षाएं इसी दिन होंगी।