नई दिल्ली: CBSE ने हाल ही में बोर्ड परीक्षा 2021-22 की डेट शीट जारी की थी। अब CBSE ने शुक्रवार को परीक्षा अवधि और विषयों को लेकर नई अधिसूचना जारी की है। CBSE की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि CBSE 12वीं कक्षा में 114 और 10वीं कक्षा में 75 सब्जेक्ट (विषय) ऑफर कर रहा है। इनमें से कक्षा-12 में 19 और कक्षा-10 नौ प्रमुख विषय हैं।
CBSE ने कहा कि 'अगर सभी सबजेक्ट की परीक्षा आयोजित की जाती है तो परीक्षा की पूरी अवधि करीब 45-50 दिनों की होगी।' बोर्ड ने कहा कि इसलिए CBSE भारत और विदेशों में संबद्ध सभी स्कूलों में डेट शीट तय करके परीक्षा आयोजित करेगा।
इसके साथ ही, CBSE ने बताया कि 'परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी। जहां कहीं भी कोई परिवर्तन होता है, वह पाठ्यक्रम के अनुसार होता है और प्रवेश पत्र में उल्लेख होता है।'
गौरतलब है कि सीबीएसई ने 18 अक्टूबर को बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी की थी। CBSE ने कहा था कि 10वीं के पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा 30 नवंबर से जबकि 12वीं की परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होगी।
वहीं, परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा था कि माइनर सब्जेक्टस की परीक्षा क्रमश: 17 नवंबर और 16 नवंबर से शुरू होगी।