Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. CTET 2024: CBSE CTET एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, जानें कैसे करना है आवेदन

CTET 2024: CBSE CTET एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, जानें कैसे करना है आवेदन

CBSE CTET 2024: सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। बता दें कि परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Nov 03, 2023 18:54 IST, Updated : Nov 03, 2023 18:54 IST
CBSE CTET 2024
Image Source : FILE PHOTO CBSE CTET 2024

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी 2024 (CTET 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज, 3 नवंबर से शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 23 नवंबर है। CBSE, सीटीईटी के 18वें संस्करण की परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को करेगा। सीटीईटी 2024 पूरे देश के 135 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी।

एप्लीकेशन फीस

सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) के लिए: सीटीईटी परीक्षा शुल्क पेपर I या पेपर II के लिए ₹1000 है। पेपर I और पेपर II दोनों के लिए परीक्षा शुल्क ₹1200 है।

एससी/एसटी/दिव्यांग के लिए: CTET परीक्षा शुल्क केवल पेपर I या पेपर II के लिए ₹500 है। पेपर I और पेपर II दोनों के लिए परीक्षा शुल्क ₹600 है।

CTET January 2024 परीक्षा पैटर्न: CTET में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे, जिसमें चार विकल्प होंगे, जिनमें से एक उत्तर सबसे उपयुक्त होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

CTET में दो पेपर होंगे:

(i) पेपर I उस उम्मीदवार के लिए है, जो कक्षा I से V तक के लिए टीचर बनना चाहता है।

(ii) पेपर II उस उम्मीदवार के लिए है, जो कक्षा VI से VIII के लिए टीचर बनना चाहता है।

Direct link to apply for CTET January 2024

CTET January 2024: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले CTET की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाएं

फिर "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर जाएं और उसे ओपेन करें।

इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें

फिर स्कैन की गई फोटो और साइन अपलोड करें

इसके बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से करें।

अंत में रिकॉर्ड और भविष्य की जरूरत के लिए पेज को प्रिंट कर लें।

ये भी पढ़ें:

इस राज्य में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी 28 हजार से ज्यादा सैलरी

JEE Mains की तैयारी से पहले जानें कितनी रैंक आने पर मिलेगी IIT?

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement