केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी अगस्त-2023 के लिए परीक्षा तारीख और शहर के लिए प्री-एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार सीटीईटी अगस्त 2023 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से प्री-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है, “आवेदकों के एडमिट कार्ड, उन्हें अलॉटेड एग्जाम सिटी की जानकारी के साथ, सीटीईटी की वेबसाइट (https://ctet.nic.in) पर अपलोड कर दिए गए हैं।”
सीबीएसई द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, सीटीईटी परीक्षा 20 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी। वहीं, सीबीएसई सीटीईटी 2023 एडमिट कार्ड 18 अगस्त को जारी किया जाएगा। जानकारी दे दें कि सीटीईटी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल को शुरू हुई और 26 मई को समाप्त हुई।
CTET 2023 pre-admit card: ऐसे करें डाउलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर, “सीटीईटी अगस्त-2023 के लिए तारीख और सिटी (प्री एडमिट कार्ड) देखें” पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि डालें।
सीटीईटी एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
इसके बाद एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
आईआईटी मद्रास ने जंजाबीर कैंपस में एडमिशन के लिए निकाले आवेदन, पढ़ें डिटेल
सीबीएसई कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट हुआ जारी, जानें कैसे करना है चेक