Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. CBSE CTET 2022: शिक्षक पात्रका परीक्षा सीटेट के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

CBSE CTET 2022: शिक्षक पात्रका परीक्षा सीटेट के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

CBSE CTET 2022 Registration: सीटीईटी परीक्षा के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 नवंबर है।

Written By: Shilpa @Shilpaa30thakur
Updated on: October 31, 2022 14:23 IST
सीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ- India TV Hindi
Image Source : PEXELS सीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ

CBSE CTET 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 31 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 24 नवंबर, 2022 है। शुल्क का भुगतान 25-11-2022 (शुक्रवार) तक 5:30 बजे से पहले किया जा सकता है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच सीटीईटी 2022 के 16वें एडिशन का आयोजन करेगा। सीबीएसई द्वारा जल्द ही परीक्षा की तारीख और कार्यक्रम जारी किया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को सीबीएसई सीटीईटी 2022 के सभी नए अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर कड़ी नजर रखने की सलाह दी जाती है।

सीबीएसई सीटीईटी 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

CTET 2022 के लिए आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा-

  • सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर लॉग ऑन करें।
  • होमपेज पर 'CTET 2022 APPLICATION LINK' लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर 'Apply' लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन अकाउंट बनाएं।
  • अपने रजिस्ट्रेशन नंबर / एप्लीकेशन नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • आवेदन भरें और फीस का भुगतान करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और क्लिक करें।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर पर क्लिक कर दें।

सीटीईटी परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल-

  • परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे, जिसमें चार विकल्प होंगे, जिनमें से एक उत्तर सही होगा।
  • प्रत्येक जवाब देने पर एक अंक मिलेगा।
  • कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

इसके अलावा, सीटीईटी में दो पेपर होंगे-

(i) पेपर I उन उम्मीदवारों के लिए होगा, जो कक्षा I से V तक का शिक्षक बनना चाहते हैं।

(ii) पेपर II उन उम्मीदवारों के लिए होगा, जो कक्षा VI से VIII तक का शिक्षक बनना चाहते हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement