Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. CBSE बोर्ड ने जारी की प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर गाइडलाइन, नहीं जाना तो हो सकता है नुकसान!

CBSE बोर्ड ने जारी की प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर गाइडलाइन, नहीं जाना तो हो सकता है नुकसान!

cbse ने कक्षा 10वीं और 12वीं के होने वाले प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 03, 2024 12:19 IST, Updated : Dec 03, 2024 15:27 IST
CBSE
Image Source : INDIA TV CBSE

CBSE ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए होने वाली प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट के लिए गाइडलाइन और एसओपी जारी की है। जो उम्मीदवार इस बार होने वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं  वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस गाइडलाइन को देख सकते हैं। जानकारी दे दें कि बोर्ड की प्रैक्टिकल एग्जाम्स 1 जनवरी, 2025 से 14 फरवरी, 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी।

कक्षा 10 और 12 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट आयोजित करने के लिए जरूरी गाइडलाइन नीचे जानें-

प्रैक्टिकल एग्जाम्स, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट संबंधित एकेडमिक सेशन के लिए निर्धारित गाइडलाइन और प्रैक्टिकल सिलेबस का पालन करना चाहिए, जैसा कि सीबीएसई अकादमिक शाखा की आधिकारिक वेबसाइट: cbseacademic.nic.in पर दिया गया है।

सभी प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट के नंबर 1 जनवरी, 2025 से 14 फरवरी, 2025 तक की निर्धारित अवधि के भीतर परीक्षा या मूल्यांकन आयोजित किए जाने के साथ-साथ अपलोड किए जाने चाहिए।

छात्रों को किसी भी तरह से परीक्षकों से संवाद करने या उन्हें प्रभावित करने का प्रयास करते हुए या परीक्षा या मूल्यांकन के दौरान अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी अनुचित तरीके का उपयोग करते हुए पाया जाता है, तो उन्हें अनुचित साधनों का उपयोग करने वाला माना जाएगा। परीक्षकों को ऐसे मामलों की तुरंत रिपोर्ट करनी चाहिए, जिसमें पूर्ण विवरण, दस्तावेज और गवाहों के बयान संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को दिए जाने चाहिए। किसी हितधारक द्वारा की गई कोई भी कार्रवाई जो मूल्यांकन की अखंडता को कमजोर करती है, उसे अनुचित साधनों (यूएफएम) की घटना माना जाएगा, और बोर्ड तदनुसार उचित कार्रवाई करेगा।

सीबीएसई कक्षा 10 प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 के लिए विशेष निर्देश

  • सीबीएसई कक्षा 10 के लिए बोर्ड द्वारा कोई बाहरी परीक्षक नियुक्त नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, बोर्ड कक्षा 10 के लिए प्रैक्टिकल कॉपियां उपलब्ध नहीं कराएगा।
  • स्कूलों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं स्वतंत्र रूप से करनी होंगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं, प्रोजेक्ट या इंटरनल असेसमेंट पूरा होने के बाद छात्रों की कॉपियां क्षेत्रीय कार्यालय को भेजने की आवश्यकता नहीं है।

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

आज फिर इन राज्यों में सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद, इस कारण लिया गया फैसला

प्लेसमेंट ऑफर करने में ये IIT संस्थान टॉप पर, छात्रों को ऑफर हुए 800 से अधिक जॉब; 2.14 करोड़ तक रहा पैकेज

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement