सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेंडरी एग्जामिनेशन (CBSE) कक्षा 10वीं, 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए 12 सितंबर से फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू करेगा। कक्षा 10, 12 के प्राइवेट उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर फॉर्म जमा कर सकते हैं। ध्यान दें कि परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध पाठ्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।
कौन-कौन जमा कर सकते हैं फॉर्म
फॉर्म जमा करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट में वे छात्र जिन्हें रिजल्ट में जरूरी रिपीट घोषित किया गया है, वे छात्र जिन्हें परीक्षा में कंपार्टमेंट में रखा गया है, वे छात्र जिन्हें प्रथम अवसर कंपार्टमेंट परीक्षा में कंपार्टमेंट में रखा गया है, फेल/ जरूरी रिपीट 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022 के पास छात्र, 2023 के पास छात्र जो एक या अधिक विषयों में अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए परीक्षा देना चाहते हैं, 2022, 2023 के पास छात्र जो एक अतिरिक्त विषय में उपस्थित होना चाहते हैं आदि को शामिल किया गया है। सीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, 2023 में होने वाली परीक्षा के लिए ऊपर उल्लिखित श्रेणियों में रखे गए छात्रों द्वारा फॉर्म ऑनलाइन जमा करना 12 सितंबर, 2023 से शुरू होगा।
जरूरी बातें
ध्यान दें कि केवल फॉर्म जमा करने और शुल्क का भुगतान करने से उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने का अधिकार नहीं मिल जाएगा। उसकी पात्रता बोर्ड द्वारा निर्धारित पात्रता शर्तों की पूर्ति पर निर्भर करेगी। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड- नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड (राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय दोनों) के माध्यम से किया जाना चाहिए। ऑफ़लाइन मोड यानी डीडी/पोस्टल ऑर्डर/मनीऑर्डर/चेक आदि में कोई शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कब होगी परीक्षा?
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 निजी छात्रों के लिए फरवरी/मार्च/अप्रैल 2024 में आयोजित की जाएगी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
एसबीआई में निकली 2 हजार पदों पर भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल