CBSE Board Exams 2021: CBSE 10TH की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है जो छात्रों के लिए काफी राहत भरी साबित होगी। दरअसल, स्किल इंडिया के मद्देनजर सीबीएसई बोर्ड ने नए नियम बनाने का काम किया हैं जिससे छात्रों को काफी फायदे मिलेंगे। CBSE द्रारा बनाए गए नए नियम के मुताबिक इस बार से CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में कोई छात्र अब फेल नही होगा। ऐसा कई बार देखा जाता है कि छात्र SCIENCE या MATHS जैसे विष्यों में पास नहीं हो पाते जिसकी वजह से उनका साल बर्बाद हो जाता है।
लेकिन अगर छात्र कंप्यूटर या फिर किसी और स्किल में बेहतर हैं तो सिर्फ एक या दो सब्जेक्ट में अच्छे नंबर नहीं होने की हालत में उन्हे फेल नहीं किया जाएगा। इसका ये अर्थ हुआ कि अगर छात्र स्किल सब्जेक्ट में अच्छे नंबर स्कोर करता है तो फेल हुए विषय से बदल दिया जाएगा। इसके बाद पांच सब्जेक्ट के आधार पर उनका परसेंटेज निकालने का काम किया जाएगा।
2 फरवरी को जारी होगी CBSE 10Bवीं, 12वीं की डेटशीट
वहीं शिक्षा मंत्री 2 फरवरी को CBSE 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी करने वाले हैं। परीक्षा 4 मई से 10 जून के बीच ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। छात्र सीबीएससी की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर डेटशीट देख पाएंगे। इसके बाद एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड अप्रैल में जारी होने की संभावना है। सीबीएससी ने इस साल सिलेबस को घटाकर 30 फीसदी कर दिया गया है और पेपर में 33 फीसदी इंटरनल चॉइस वाले प्रश्न होंगे।
1 मार्च से होगी Practical परीक्षा: बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 मार्च से होगी। बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे
परीक्षा कोरोना वायरस महामारी संबंधी कड़े दिशा-निर्देशों के बीच होगा आयोजित:
बोर्ड परीक्षा कोरोना वायरस महामारी संबंधी कड़े दिशा-निर्देशों के बीच आयोजित कराई जाएगी। दिशानिर्देशों में फेस मास्क पहनना आवश्यक है और सामाजिक दूरी को बनाए रखा जाएगा। स्कूल में 1 मार्च से प्रेक्टिकल एग्जाम कराएं जाएंगे। एग्जाम के बाद 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे। इससे पहले के रिजल्ट जुलाई 2019 में घोषित किए गए थे। जिसमें कुल 88.78 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा पास की और 91.46 प्रतिशत छात्र कक्षा 10 की परीक्षा में सफल हुए थे।
10TH ,12TH डेटशीट जारी होने के बाद इन स्टेप्स से करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाएं
- 10th, 12th डेटशीट वाले लिंक पर क्लिक करें
- कक्षा 10/12 परीक्षा अनुसूची स्क्रीन पर दिखाई देगी
- डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें