Thursday, April 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. CBSE का बड़ा फैसला, 2026 से साल में दो बार होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा

CBSE का बड़ा फैसला, 2026 से साल में दो बार होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा

सीबीएसई ने एक बड़े फैसले को मंजूरी दी है। 2026 से कक्षा 10 बोर्ड की परीक्षा साल में दो बार होगी। वहीं, परीक्षा के दोनों चरणों के लिए अलग-अलग रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 25, 2025 20:50 IST, Updated : Feb 25, 2025 21:17 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

सीबीएसई (CBSE) ने 2026 से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने के लिए मसौदा नियमों को मंजूरी दी है। इसके तहत दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहला चरण फरवरी-मार्च में और दूसरा चरण मई में होगा। दोनों परीक्षाएं पूर्ण पाठ्यक्रम पर आयोजित की जाएंगी।

ड्राफ्ट में क्या है?

  • कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के दोनों चरणों में पूरा पाठ्यक्रम शामिल किया जाएगा।
  • पहला चरण फरवरी-मार्च में आयोजित होगा, जबकि दूसरा चरण मई में होगा।
  • परीक्षा के दोनों चरणों के लिए अलग-अलग रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
  • हालांकि, प्रैक्टिकल या आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) केवल एक बार किया जाएगा।
  • दोनों परीक्षाओं‍ के लिए एक ही केंद्र आवंटित किया जाएगा।
  • परीक्षा शुल्क में वृद्धि की जाएगी।

कब होगी परीक्षा?

सीबीएसई के अधिकारियों ने बताया कि इस नीति के तहत 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का पहला चरण 17 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा चरण 5 मई से 20 मई 2026 तक आयोजित होगा। दोनों परीक्षाओं में पूरा पाठ्यक्रम शामिल होगा और छात्रों को दोनों चरणों के लिए एक ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा।

राय देने का अनुरोध

इस बदलाव से छात्रों को अपने परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए एक अतिरिक्त अवसर मिलेगा। अधिकारियों ने यह भी कहा कि परीक्षा शुल्क में वृद्धि की जाएगी और आवेदन दाखिल करते समय छात्रों से दोनों परीक्षाओं का शुल्क लिया जाएगा। सीबीएसई के अनुसार, दोनों चरणों का आयोजन पूरक परीक्षा के रूप में भी किया जाएगा, जिसका मतलब यह है कि किसी भी परिस्थिति में विशेष परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। मसौदा नियमों को सार्वजनिक मंच पर डाला जाएगा और हितधारकों से 9 मार्च तक अपनी राय देने का अनुरोध किया गया है। इसके बाद, नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

बिहार में SI पदों पर निकली भर्ती, आवेदन करने की योग्यता से लेकर जानें हर एक जरूरी डिटेल

JEE Main 2025 सेशन 2 के आवेदन में क्या नहीं कर सकेंगे सुधार, NTA ने नोटिस जारी कर बताया

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement