Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. CAT 2020 final answer key released: कैट परीक्षा की फाइनल ‘आसंर की’ जारी, यहां देखें

CAT 2020 final answer key released: कैट परीक्षा की फाइनल ‘आसंर की’ जारी, यहां देखें

CAT 2020 की संशोधित फाइनल ‘आसंर की’ अपनी आधिकारिक वेबसाइट -iimcat.ac.in पर जारी की गई है। उम्मीदवार जो IIM-CAT 2020 में दिखाई दिए हैं, वे फाइनल ‘आसंर की’ डाउनलोड कर सकते हैं

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 31, 2020 12:12 IST
CAT 2020 final answer key released
Image Source : GOOGLE CAT 2020 final answer key released

CAT 2020  फाइनल ‘आसंर की’ : CAT 2020 की संशोधित  फाइनल ‘आसंर की’  अपनी आधिकारिक वेबसाइट -iimcat.ac.in पर जारी की गई है। उम्मीदवार जो IIM-CAT 2020 में दिखाई दिए हैं, वे  फाइनल ‘आसंर की’  डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें अपनी प्रतिक्रिया आईडी के साथ ऑनलाइन मिलान कर सकते हैं। IIM-CAT अनंतिम उत्तर कुंजी 8 दिसंबर को जारी की गई और 11 दिसंबर तक आपत्तियां आमंत्रित की गईं।

इसके लिए कैट ने आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसमें लिखा है कि एक्सपर्ट पैनल ने फैसला लिया है कि शिफ्ट-1 और शिफ्ट 3 की आंसर की में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वहीं शिफ्ट -2 की  प्रश्न ID 48916812935 को रिवाइज किया गया है।

देश के टॉप प्रबंधन संस्थानों के पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिले के लिए प्रस्तावित कॉमन एडमिशन टेस्ट ( कैट)  कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा 29 नवंबर को संपन्न हुई। कुल 227835 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड किया था। 

CAT 2020  फाइनल ‘आसंर की’: ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट, यानी, iimcat.ac.in पर जाएं।
  • मेनपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें 'IIM CAT अंतिम उत्तर कुंजी 2020' लिखा हो।
  • एक नया पेज पीडीएफ फाइल के साथ स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • फाइनल ‘आसंर की’ को जांचें और डाउनलोड करें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement