नई दिल्ली: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरीयाल ने ट्विट कर बताया कि जेईई-मेंस परीक्षा साल में चार बार आयोजित होगी और पहले सत्र में इसका आयोजन 23 से 26 फरवरी 2021 तक होगा। उन्होनें कहा कि JEE Mains 2021 के लिए उम्मीदवार “ऑनलाइन” मोड के माध्यम से केवल 16 दिसंबर 2020 से 16 जनवरी 2021 के बीच आवेदन कर सकते हैं। फीस का भुगतान 17 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन किया जा सकता है। शुल्क का भुगतान एक ही समय में सभी 4 सत्रों के लिए किया जा सकता है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने तय किया है कि परीक्षा में 90 प्रश्न होंगे, उम्मीदवारों को उनमें से किसी भी 75 को हल करना होगा। शेष 15 वैकल्पिक प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग भी नहीं किया जाएगा। रमेश पोखरीयाल ने कहा कि उम्मीदवार जो जेईई मेन्स परीक्षा के एक से अधिक सत्रों के लिए आवेदन करेंगे वो करेक्शन विंडो में शहरों की अपनी पसंद को बदल सकते हैं, जो प्रत्येक सत्र के लिए सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से उन्हें सूचना के तहत नियत समय में खोला जाएगा।
उन्होनें बताया कि जेईई (मुख्य) के लिए आवेदन करते समय, उम्मीदवारों को अपनी पसंद के किसी भी चार शहरों का चयन करना होगा। उम्मीदवारों को उनके ऑनलाइन आवेदन पत्र में उनके द्वारा चुने गए चुनाव के क्रम में परीक्षा के शहर को आवंटित करने का प्रयास किया जाएगा।
यह परीक्षा चार सत्रों में फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इसके तहत पहले सत्र में परीक्षा 23 फरवरी 2021 से 26 फरवरी 2021 तक होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा ली जायेगी। यह विभिन्न पालियों में आयोजित की जायेगी। इससे छात्रों को अंक सुधारने में मदद मिलेगी। निशंक ने बताया कि इसमें विभिन्न बोर्डों के निर्णयों को ध्यान में रखा गया है। इसके तहत प्रश्नपत्र में 90 प्रश्न होंगे।
उन्होंने बताया कि एनटीए ने तय किया है कि अभ्यर्थियों को इनमें 75 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे । 15 वैकल्पिक प्रश्न होंगे। मंत्री ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में होगा। उन्होंने दावा किया कि यह विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा होगी। इससे पहले मंत्री ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने जेईई-मेंस को लेकर मिले सुझावों की समीक्षा की है और एनटीए को इन सुझावों पर सकारात्मक ढंग से विचार करने को कहा गया है। इन सुझावों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय किये गए हैं।