Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. CA इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे डाउनलोड करें हॉल टिकट

CA इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे डाउनलोड करें हॉल टिकट

CA की तैयारी कर छात्र अपनी कमर कस लें क्योंकि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये परीक्षा नंवबर में होनी है। अपना एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें इसकी जानकारी यहां दी गई है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Oct 26, 2022 9:04 IST, Updated : Oct 26, 2022 9:58 IST
CA इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी
Image Source : HTTPS://ICAI.ORG/ CA इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी

CA की तैयारी कर रहे छात्र एग्जाम की डेट को लेकर चिंतित हो रहे होगें। छात्रों को बता दें कि परेशान न हो। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA फाइनल और CA इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ये परीक्षा नवंबर 2022 होनी है। जो भी छात्र CA एग्जाम (ICAI CA Final, Intermediate Exam 2022) में शामिल होने वाले हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट icai.org या eservices.icai.org पर जाना होगा। एग्जाम में बैठने वाले छात्रों को ICAI CA Final इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड (ICAI CA November 2022 Exam Admit Card) डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालना होगा। CA फाइनल के एग्जाम 1 नवंबर से 16 नवंबर तक जबकि सीए इंटरमीडिएट के एग्जाम (ICAI CA Exam 2022) 2 नवंबर से 17 नवंबर 2022 तक होनी तय है।

ऐसे करें हॉल टिकट डाउनलोड

1- सबसे पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट icai.org या eservices.icai.org पर जाएं।

2- अब वेबसाइट के होमपेज पर लॉगिन लिंक दिख रहा होगा।
3- लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और इसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालें।
4- इसके बाद ICAI CA फाइनल, इंटरमीडिएट परीक्षा के एडमिट कार्ड 2022 स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
5- अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

ICAI CA Final Exam 2022 Admit Card
ICAI CA Inter Exam 2022 Admit Card

ICAI CA इंटरमीडिएट और फाइनल नवंबर परीक्षा (ICAI CA November 2022 Exam) ऑफलाइन मोड में आयोजित होनी तय है। छात्रों को एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट निकालना होगा और इसे अपने संबंधित एग्जाम सेंटर पर साथ ले जाना होगा। अभ्यर्थी ध्यान दें कि जो छात्र बिना एडमिट कार्ड परीक्षा (ICAI CA Final, Intermediate Exam 2022) केंद्र पर रिपोर्ट करेंगे, उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश करने और आईसीएआई सीए परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी मिलेगी। एग्जाम देने जाने से पहले छात्र एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों को भी जरूर पढ़ लें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement