Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. BSEH 10th, 12th October Exam 2023: 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

BSEH 10th, 12th October Exam 2023: 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

BSEH 10th, 12th October Exam 2023: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने बीएसईएच 10वीं, 12 अक्टूबर परीक्षा 2023 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। इस संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Oct 17, 2023 22:14 IST, Updated : Oct 17, 2023 22:14 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

BSEH 10th, 12th October Exam 2023: हरियाण बोर्ड 10वीं और 12वीं की अक्टूबर परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने बीएसईएच 10वीं, 12 अक्टूबर परीक्षा 2023 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। प्रैक्टिकल परीक्षा का टाइम टेबल निजी उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है, जो कक्षा 10, 12 अक्टूबर की परीक्षा में शामिल होंगे। उम्मीदवार बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं। 

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 9 और 10 नवंबर, 2023 को विभिन्न शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। शेड्यूल को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं।

बीएसईएच 10वीं, 12 अक्टूबर परीक्षा 2023 को कैसे करें चेक 

  • बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध बीएसईएच 10वीं, 12 अक्टूबर परीक्षा 2023 प्रैक्टिकल डेटशीट पर क्लिक करें।
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार तारीखें और उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम देख सकते हैं।
  • आगे की आवश्यकता के लिए फ़ाइल डाउनलोड करें।

इससे पहले बोर्ड ने अक्टूबर परीक्षा की डेटशीट जारी की थी। सीटीपी, री-अपीयर, कंपार्टमेंट, एडिशनल, इंप्रूवमेंट परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी गई है। कक्षा 10 की परीक्षा 20 अक्टूबर को शुरू होगी और 31 अक्टूबर को समाप्त होगी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 20 अक्टूबर को शुरू होगी और 8 नवंबर, 2023 को समाप्त होगी। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Same Sex Marriage कितने देशों में लीगल है

भारत की पहली ट्रेन कहां चली थी
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement