Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. BSEB Class 12 Exam 2024: बिहार बोर्ड ने 12वीं के लिए पंजीकरण करने की बढ़ाई आखिरी तारीख, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

BSEB Class 12 Exam 2024: बिहार बोर्ड ने 12वीं के लिए पंजीकरण करने की बढ़ाई आखिरी तारीख, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

BSEB Class 12 Exam 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) ने 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 12, 2023 23:16 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

BSEB Class 12 Exam 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) की तरफ से 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे सभी बीएसईबी 12वीं परीक्षा 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट  SeniorSecondary.biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। 

'75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज  करना अनिवार्य'

बिहार बोर्ड ने बीएसईबी कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए पूरे शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य कर दिया है। यदि किसी छात्र को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने या शुल्क जमा करने में कठिनाई हो रही है, तो वे हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं।

बोर्ड जल्द ही जारी करेगा 10वीं और 12वीं मार्कशीट
इससे पहले 4 सितंबर को, बिहार बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए मैट्रिक (कक्षा 10) परीक्षा फॉर्म जारी किया था। छात्र 17 सितंबर तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। बीएसईबी जल्द ही अपनी वेबसाइट पर बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट जारी करेगा। बोर्ड आमतौर पर फरवरी के महीने में वार्षिक परीक्षा आयोजित करता है और मार्च के अंत तक परिणाम घोषित करता है। 

ऐसे करें आवेदन 

  • आधिकारिक वेबसाइट- SeniorSecondary.biharboardonline.com पर जाएं।
  • बीएसईबी इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षा फॉर्म 2024 लिंक पर क्लिक करें
  • निर्देशानुसार आवेदन भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • आवेदन पत्र में भरे गए विवरण सत्यापित करें और सबमिट करें
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और रसीद डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें- घर बैठे कैसे बनाएं QR बारकोड, जानें यहां
Water Crisis: किस देश में है पीने के पानी की सबसे ज्यादा कमी
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement