Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. BSEB 12th Board Exam 2024: आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ी, अब इस डेट कर सकते हैं अप्लाई

BSEB 12th Board Exam 2024: आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ी, अब इस डेट कर सकते हैं अप्लाई

BSEB 12th Board Exam 2024: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Oct 18, 2023 15:49 IST, Updated : Oct 18, 2023 15:49 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

BSEB 12th Board Exam 2024:  बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी BSEB की तरफ से 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए आवदेन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। जो कैंडिडेट्स अप्लाई करने से रह गए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट  seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर 27 अक्टूबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि पहले पंजीकरण करने की लास्ट डेट 17 अक्टूबर 2023 थी।

आवेदन पत्र भरने और ऑनलाइन भुगतान करने में किसी भी असुविधा के मामले में बोर्ड ने सभी छात्रों और स्कूल प्रमुखों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर प्रदान किया है। बोर्ड ने x (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा,  "इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए पंजीकृत छात्रों को उनके शैक्षणिक संस्थान द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।" बोर्ड ने आगे कहा तदनुसार, छात्रों का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म अंतिम रूप से विलंब शुल्क के साथ 27 अक्टूबर, 2023 तक वेबसाइट के माध्यम से भरा जाएगा।"

शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और छात्रों को फॉर्म प्रदान करना होगा। फिर, स्कूल प्रमुखों को छात्रों से भरे हुए फॉर्म एकत्र करने होंगे। स्कूल प्रमुख अपने स्कूल के रिकॉर्ड के साथ आवेदन पत्र की समीक्षा करेंगे। बीएसईबी ने कहा, उसके बाद, छात्रों को ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरना होगा।

ये भी पढ़ें: Same Sex Marriage कितने देशों में लीगल है

भारत की पहली ट्रेन कहां चली थी
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement