BSEB 10th Compartmental Exam 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड BSEB 10 वीं कंपार्टमेंटल और स्पेशल एग्जाम 2021 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 अप्रैल यानि आज से शुरू कर दिया है। जो छात्र मैट्रिक परीक्षा में एक या दो पेपर में असफल रहे हैं, वे 16 अप्रैल, 2021 तक बीएसईबी की आधिकारिक साइट biharboard.online के माध्यम से कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 830 रूपय के रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान उम्मीदवारों को 16 अप्रैल, 2021 को या उससे पहले करना होगा। नियमित, निजी और पूर्व छात्रों को विषयों में उत्तीर्ण करने के लिए कुल 3 अवसर दिए जाएंगे।
बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, पहला प्रयास परीक्षा वर्ष 2021 में आयोजित किया जाएगा, दूसरा प्रयास परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए वार्षिक मैट्रिक परीक्षा में दिया जाएगा जो वर्ष 2022 में आयोजित किया जाएगा और तीसरा प्रयास परीक्षा मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2022 में दी जाएगी।