BPSC PT की परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। अब इससे जुड़े बड़ी खबर सामने आई है। BPSC PT की परीक्षा 8 मई को होगी और इससे संबंधित एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। सीटों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की गई है और अब ये 802 हो गई है।
जानकारी के अनुसार, इस बार कट ऑफ 105 से ज्यादा जा सकती है। कोविड की वजह से एग्जाम में देरी हुई थी। अब आयोग ने परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है। इस परीक्षा के लिए बिहार में करीब 38 जगहों पर सेंटर बनाया गया है। 8 मई को BPSC की परीक्षा एक साथ पूरे राज्य में कराई जाएगी। राज्य भर में 1083 परीक्षा केन्द्र बनाए जा रहे हैं।
BPSC की परीक्षा देने जा रहे कैंडिडेट्स को ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करने की जरूरत होगी क्योंकि इस बार कंपीटीशन ज्यादा है। इस बार परीक्षा में साइंस, भूगोल, अर्थशास्त्र, भूगोल से संबंधित सवाल पूछे जाने की आशंका है।