Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. Bihar STET 2024: बिहार एसटीईटी का नोटिफिकेशन हुआ जारी, आवेदन आज से हो रहे शुरू

Bihar STET 2024: बिहार एसटीईटी का नोटिफिकेशन हुआ जारी, आवेदन आज से हो रहे शुरू

बिहार एसटीईटी का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। वहीं, आज शाम से इस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार इससे जुड़ी जानकारी यहां पढ़ सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 14, 2023 12:01 IST
Bihar STET 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE Bihar STET 2024

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, पटना ने सेकेंडिरी एजुकेशन एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET 2024)का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वहीं, एसटीईटी के लिए आज शाम 4.30 बजे आवेदन शुरू होंगे। जो उम्मीदवार टीचर बनने शिक्षक बनना चाहते हैं वे आवेदन शुरू होने के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट www.bsebstet2024.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। ध्यान रहे कि आवेदन की अंतिम तारीख 2 जनवरी 2024 है। बिहार एसटीईटी परीक्षा में पहले की तरह प्रश्न मल्टीपल चॉइस टाइप के पूछे जाएंगे। हर एक प्रश्न पर एक नंबर दिया जाएगा। वहीं, परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। जानकारी दे दें कि पेपर-1 व पेपर-2 में पास सभी उम्मीदवारों को एसटीईटी पास का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जिसकी वैधता लाइफटाइम होगी।

कौन-कौन से विषय की होगी परीक्षा

बिहार एसटीईटी एग्जाम सेकेंडरी क्लास के लिए तय सिलेबस के मुताबिक पेपर-1 (सेकेंडरी) के तहत आने वाले विषय और हायर सेकेंडरी क्लास के लिए तय सिलेबस के अनुसार पेपर-2 (हायर सेकेंडरी) के तहत आने वाले विषय के लिए आयोजित होगी। 

पेपर-1 सेकेंडरी

पेपर-1 के तहत हिंदी, उर्दू, बंगला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, इंग्लिश, मैथेमेटिक्स, साइंस, सोशल साइंस, फिजिकल एजुकेशन, म्यूजिक, फाइन आर्ट्स, डांस व स्कूल टीचर की परीक्षा होगी। 

पेपर -2 हायर सेकेंडरी

इसके तहत हिंदी, उर्दू, इंग्लिश, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्रकिृत, मैथेमेटिक्स, फिजिक्स साइंस, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, एग्रिकल्चर व म्यूजिक के विषयों के शिक्षकों के लिए परीक्षा होगी। 

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष होनी चाहिए। महिला और बीसी, एमबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष की छूट मिलेगी। जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी।

कैसा होगा पेपर पैटर्न?

पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे और 50 नंबर शिक्षक कला,अन्य दक्षताओं से होंगे। यानी कुल 150 प्रश्न होंगे। सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी। 

कितने चाहिए पासिंग मार्क्स

इस टेस्ट में सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को पास होने के लिए 50 फीसदी नंबर, पिछड़ा वर्ग को 45.5 फीसदी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 42.5 फीसदी, एससी/एसटी को 40 फीसदी, दिव्यांग व महिला को 40 फीसदी नंबर लाने होंगे।

आवेदन शुल्क  

सामान्य/EWS/ पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 960 रुपये चुकाना होगा, जबकि पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए 1440 रुपये देने होंगे। वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों को केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए- 760 रुपये का शुल्क और पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए 1140 रुपये का भुगतान करना होगा। 

ये भी पढ़ें:

IOCL में 1800 से ज्यादा अपरेंटिस पदों पर निकली भर्ती, क्या है सेलेक्शन प्रोसेस; यहां जानें पूरी डिटेल

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement