Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. बिहार STET 2023 के आवेदनों में सुधार के लिए खुली करेक्शन विंडो, जानें क्या है लास्ट डेट

बिहार STET 2023 के आवेदनों में सुधार के लिए खुली करेक्शन विंडो, जानें क्या है लास्ट डेट

बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) की तरफ से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2023 के आवेदनों में सुधार के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोल दी गई है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 15, 2023 12:20 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) की तरफ से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2023 के आवेदनों में सुधार के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोल दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे 23 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com के माध्यम से एसटीईटी 2023 आवेदन पत्र में आवश्यक बदलाव कर सकते हैं।

बोर्ड ने उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया है कि सामान्य विषयों के अंतर्गत प्राणीशास्त्र और वनस्पति विज्ञान विषयों के स्थान पर जीव विज्ञान (विषय कोड 116) का उल्लेख किया गया है। उम्मीदवारों को विषय को केवल प्राणीशास्त्र और वनस्पति विज्ञान ही मानना होगा। छात्र अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके अपने आवेदन पत्र में विषय बदल सकते हैं। उम्मीदवार अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करके अपने आवेदन पत्र में विषय में बदलाव कर सकते हैं।

आवदेन शुल्क 

पेपर 1 या पेपर 2 के लिए, सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), पिछड़ा वर्ग (बीसी), और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के उम्मीदवारों को 960 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति ( एसटी) और शारीरिक विकलांग (पीएच) उम्मीदवारों को 760 रुपये का भुगतान करना होगा।

पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए, ईडब्ल्यूएस, बीसी और ईबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 1,440 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी और पीएच के उम्मीदवारों को 1,140 रुपये का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें: SSC CPO Recruitment: आवेदन करने की आज लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई
 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement