Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. Bihar Police Driver Constable 2021: PET परीक्षा की एग्जाम डेट हुई जारी, जानिए डिटेल

Bihar Police Driver Constable 2021: PET परीक्षा की एग्जाम डेट हुई जारी, जानिए डिटेल

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल, CSBC ने बिहार पुलिस ड्राइवर कॉन्स्टेबल 2021 शारीरिक दक्षता परीक्षा परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए पीईटी परीक्षा 7 मई, 2021 को बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 22, 2021 16:45 IST
Bihar Police Driver Constable 2021 PET exam date released- India TV Hindi
Image Source : FILE Bihar Police Driver Constable 2021 PET exam date released

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल, CSBC ने बिहार पुलिस ड्राइवर कॉन्स्टेबल 2021 शारीरिक दक्षता परीक्षा परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए पीईटी परीक्षा 7 मई, 2021 को बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। उसी के लिए एडमिट कार्ड 25 अप्रैल, 2021 को सीएसबीसी की आधिकारिक साइट csbc.bih.nic.in पर जारी किए जाएंगे।

पीईटी का संचालन शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह सरकार में किया जाएगा। हाई स्कूल (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना - 800002. उम्मीदवार आधिकारिक साइट से पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यदि उम्मीदवार इसे ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर पाते हैं तो वे अपना डुप्लीकेट एडमिट कार्ड CSBC के कार्यालय, 10 AM और 5 PM के बीच 4 और 5 मई, 2021 को एकत्र कर सकते हैं, आधिकारिक सूचना के अनुसार।

वे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा के लिए योग्य हैं, वे पीईटी परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। लिखित परीक्षा 3 जनवरी को आयोजित की गई थी और परिणाम 15 अप्रैल 2021 को घोषित किया गया था। कुल 8160 उम्मीदवार फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए उपस्थित होने के लिए योग्य हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement