Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. इस दिन खत्म होंगे बिहार कक्षा 10 की स्क्रूटनी, कंपार्टमेंट एग्जाम के रजिस्ट्रेशन, जानें कब होगा एग्जाम

इस दिन खत्म होंगे बिहार कक्षा 10 की स्क्रूटनी, कंपार्टमेंट एग्जाम के रजिस्ट्रेशन, जानें कब होगा एग्जाम

बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर है, अगर आप किसी विषय में अपना नंबर बढ़वाना चाहते हैं या फिर फेल हो गए हैं, तो ये मौका आपके लिए है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 11, 2024 11:26 IST
bseb class 10 compartment exam schedule 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE bseb class 10 compartment exam 2024

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पटना (बीएसईबी) कल, 12 अप्रैल को बिहार बोर्ड कक्षा 10 की स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। जो छात्र बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा 2024 में फेल हो गए या अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट सेकेंडरी.biharboardonline.com के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। शेड्यूल के अनुसार, बीएसईबी कक्षा 10 कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 4 से 11 मई 2024 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बिहार बोर्ड कक्षा 10 की कंपार्टमेंट प्रैक्टिकल परीक्षाएं 29 से 30 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएंगी।

बीएसईबी कक्षा 10 स्क्रूटनी की फीस

पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए, छात्रों को बीएसईबी कक्षा 10 के लिए जांच शुल्क का भुगतान करना होगा। उन्हें प्रत्येक विषय के लिए 120 रुपये जमा करने होंगे, जिनकी वे समीक्षा करना चाहते हैं। यदि जांच के दौरान कोई विसंगतियां पाई जाती हैं, तो बोर्ड उन छात्रों के लिए संशोधित परिणाम जारी करेगा।

बीएसईबी कक्षा 10 कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट शीट

जो छात्र एक या दो विषयों में फेल रहे, वे नीचे बिहार बोर्ड कक्षा 10 कंपार्टमेंट परीक्षा तारीख देख सकते हैं-

  • 4 मई को मातृ भाषा जैसे- हिंदी-101, बांग्ला-102, उर्दू-103, मैथली-104। दूसरे पाली में भारतीय भाषा संस्ृत-105, हिंदी-106 अरबी-107-पर्सियन-108, भोजपुरी- 109 की परीक्षा होगी।
  • 9 मई को पहले पाली में साइंस-112 और म्यूजिक-125। जबकि दूसरे पाली में सोशल साइंस- 111 की परीक्षा होगी।
  • 10 मई को पहले पाली में मैथ- 110 और होम साइंस- 126, वहीं, दूसरे पाली में इंग्लिश-113 होगी।
  • 11 मई को वैकल्पिक विषय जैसे एडवांस मैथ-114, कॉमर्स-114, इकोनॉमिक्स- 116, पर्सियन-121, संस्कृत-122 ,अरबी- 123, मैथली- 124। वहीं, दूसरे पाली में भी वैकल्पिक विषय की परीक्षा होगी।

अन्य जानकारी

याद रहे कि जो छात्र दो से अधिक विषयों में असफल होते हैं, वे बीएसईबी कक्षा 10 कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 में बैठने के पात्र नहीं हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम 31 मई, 2024 तक घोषित किया जाएगा। बिहार बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट 2024 31 मार्च को घोषित किया गया था। कुल 16,64,252 छात्रों ने परीक्षा पास की, जिनमें से 8,05,467 लड़के और 8,58,785 लड़कियां हैं। कुल मिलाकर बिहार बोर्ड कक्षा 10 का पास प्रतिशत 82.91 प्रतिशत रहा है।

ये भी पढ़ें:

इस राज्य के हाई कोर्ट में निकली भर्ती के लिए शुरू हुए आवेदन, जानें एलिजिबिलिटी

NPCIL एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है सिलेक्शन प्रोसेस

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement