
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षा के लिए आंसर-की जारी कर दी है। ऐसे में इस कक्षा के छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com या फिर biharboardonline.bihar.gov.in. पर जाकर इसे देख सकते हैं। वहीं, अगर किसी प्रश्न को लेकर छात्रों को समस्या या डाउट है तो वे उस सवाल पर प्रश्न उठा सकते हैं।
उम्मीदवार याद रखें कि उनके पास ऐसा करने के लिए महज कुछ दिन ही हैं क्योंकि बोर्ड ऑब्जेक्शन विंडो 10 मार्च की शाम 5 बजे तक ही खुला रखेगा।
कब आएंगे रिजल्ट?
बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 से 25 फरवरी 2025 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित हुई। पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं पहले खत्म हो गई। ऐसे में बिहार बोर्ड का रिजल्ट भी सबसे पहले जारी होने की संभावना है। ताजा अपडेट के मुताबिक, मार्च के आखिरी हफ्ते तक मैट्रिक के रिजल्ट जारी हो जाएंगे।
15 लाख छात्रों ने दी है परीक्षा
जानकारी दे दें कि बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 25 फरवरी को खत्म हुई थी। इस परीक्षा में करीबन 15 लाख छात्र शामिल हुए हैं। वहीं, बोर्ड ने इस साल 58 नकलची पकड़े हैं। साथ ही 51 छात्रों को कदाचार के लिए एग्जाम से बाहर भी किया है। परीक्षा के छठे दिन जनरल इंग्लिश पेपर के दौरान 3 छात्रों को निकाला गया, जबकि 10 नकलची के मामले भी सामने आए थे। परीक्षा के पहले दो दिनों में सबसे अधिक निष्कासन किया गया, इस दौरान 24 छात्रों को एग्जाम से बाहर किया गया।
Bihar Board Class 10 Answer Key 2025: ऐसे करें चेक
पहले बिहार बोर्ड कक्षा 10 की आंसर-की देखने के लिए, बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
फिर होम पेज पर, आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद, रोल नंबर/रोल कोड भरें और सबमिट कर दें।
अंत में अब आपके स्क्रीन पर आंसर-की दिखाई देगी जिसे आप देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
रेलवे ने रद्द कर दी ग्रुप C की ये भर्तियां, नोटिस में गिनाए कई कारण
इस राज्य में बदल दी गई सभी सरकारी स्कूलों के कलर, सरकार ने जारी किया आदेश