Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. बिहार में शनिवार से 12वीं की परीक्षा शुरू, जूते पहनकर आने पर नहीं मिलेगी एंट्री, पढ़ें- गाइडलाइन

बिहार में शनिवार से 12वीं की परीक्षा शुरू, जूते पहनकर आने पर नहीं मिलेगी एंट्री, पढ़ें- गाइडलाइन

बिहार में शनिवार से शुरू होने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी को जूते पहन कर परीक्षा कक्षा के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 31, 2025 20:08 IST, Updated : Jan 31, 2025 20:20 IST
बिहार में शनिवार से 12वीं की परीक्षा शुरू,
Image Source : INDIA TV बिहार में शनिवार से 12वीं की परीक्षा शुरू,

रोहतासः बिहार में इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा शनिवार एक फरवरी से शुरू हो रही है। इस बीच रोहतास के जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने कहा है कि सभी छात्र-छात्राएं चप्पल पहनकर ही आए। क्योंकि परीक्षा कक्ष के अंदर जूता पहन कर वे नहीं जा सकते। इस संबंध में गाइडलाइन भी जारी की गई है।

68 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

 
जानकारी के अनुसार, एक फरवरी से शुरू होने वाले इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। 15 फरवरी तक आयोजित होने वाली इंटर की परीक्षा के लिए जिले में कुल 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 32 परीक्षा केंद्र छात्रों के लिए और 36 परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिए बनाए गए हैं। परीक्षा सासाराम के अलावा डेहरी और बिक्रमगंज में आयोजित की जाएगी। जिसमें कुल 49623 विद्यार्थी इस दौरान परीक्षा में शामिल होंगे। 

9 बजे के बाद पहुंचने पर नहीं होगी एंट्री

जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने अपील किया कि सभी परीक्षार्थी सुबह 9 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पर जरूर पहुंच जाएं। सुबह 9 के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी हालत में प्रवेश वर्जित होगा। किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दे। उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से अपील किया कि वे लोग समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाए, ताकि कहीं कोई परेशानी न हो।

बता दें कि परीक्षा राज्य भर में 1677 परीक्षा केंद्रों पर कुल 1292313 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी। बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा 15 फरवरी, 2025 को समाप्त होगी। इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 641847 लड़कियों और 650466 लड़कों ने पंजीकरण कराया है।

छात्रों के लिए ड्रेस कोड

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) के मानक नियमों के अनुसार छात्रों को परीक्षा हॉल में जूते और मोजे पहनने पर सख्त प्रतिबंध था। हालांकि, ठंड के कारण बोर्ड ने नियमों में ढील देने का फैसला किया है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार वर्तमान मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और छात्रों जूते और मोजे पहनकर परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। इस मामले से संबंधित निर्णय की 5 फरवरी के बाद फिर से समीक्षा की जाएगी और इसके बाद फैसला लिया जाएगा।

छात्रों के लिए गाइडलाइन

  1.  किसी भी व्यवधान से बचने के लिए छात्रों को अपने परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंचना होगा।
  2.  बीएसईबी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी: सुबह की पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर की पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक।
  3.  पहली पाली के लिए प्रवेश सुबह 8:30 बजे शुरू होगा और मुख्य द्वार सुबह 9 बजे बंद हो जाएगा। दूसरी पाली के लिए प्रवेश दोपहर 1 बजे शुरू होता है और मुख्य द्वार 1:30 बजे बंद हो जाता है।
  4.  छात्रों को समय पर प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रवेश पत्र पर रिपोर्टिंग समय का पालन करना चाहिए।

रिपोर्ट- रंजन सिंह, रोहतास

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement