
बिहार बोर्ड के कक्षा 12वीं के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है। बोर्ड ने आज यानी 25 मार्च को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस बार की परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जानकारी दे दें कि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। बिहार बोर्ड ने लगातार सातवें साल देश भर में सबसे पहले कक्षा 12वीं के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी किया है। इस इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में कुल 86.50 फीसदी उम्मीदवार पास हुए हैं।
प्रिया बनी स्टेट टॉपर
रिजल्ट के साथ बोर्ड ने प्रदेश भर में टॉप 5 स्थान हासिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम भी जारी किए हैं, जिनमें कुल 28 परीक्षार्थी हैं, इसमें 18 छात्राएं और 10 छात्र शामिल हैं। इस परीक्षा में साइंस स्ट्रीम से प्रिया जायसवाल 484 नंबर लाकर टॉपर बनी हैं, तो आर्ट स्ट्रीम से अंकिता कुमारी और शाकिब शाह 473 अंक लाकर टॉपर बनें हैं। इसके अलावा, कॉमर्स स्ट्रीम से रोशनी कुमारी ने 475 नंबर लाकर टॉप किया है। बोर्ड ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 1280211 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, परीक्षा खत्म होने के बाद कॉपियों का मूल्यांकन किया गया, और मूल्यांकन के 27 दिनों के भीतर ही बोर्ड ने परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है।
कहां देख सकेंगे रिजल्ट
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल वेबसाइट https://www.interresult2025.com और https://interbiharboard.com पर उपलब्ध रहेगा।
कैसे डाउनलोड कर सकेंगे अपना स्कोरकार्ड?
- सबसे पहले उम्मीदवार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर होमपेज पर Bihar Board 12th Result या the BSEB Inter Result Link पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा, जहां अपना रोल कोड, रोल नंबर डालें
- अब आपके सामने आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
- अंत में इसे डाउनलोड कर लें और इसक प्रिंट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
BSEB 12th Result: जारी हुआ बिहार बोर्ड का रिजल्ट, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें अपना स्कोर
प्रिया जायसवाल बनी बिहार टॉपर, जारी हुआ बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं का रिजल्ट