BSEB 10th 2025 Scrutiny/Compartment/Special Exam Registration: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने 4 अप्रैल 2025 से कक्षा 10 की बोर्ड कॉपियों कि रीचेकिंग, कंपार्टमेंट परीक्षा, और स्पेशल एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है, ऐसे में जो छात्र जो एक या अधिक विषयों में अपने अंकों से असंतुष्ट हैं वे अपना रजिस्ट्रेशन इसमें करवा सकते हैं, याद रहे कि रजिस्ट्रेशन मात्र 12 अप्रैल तक ही स्वीकार किया जाएगा। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट matricbsebscrutiny.com पर प्रति विषय 120 रुपये का भुगतान कर बीएसईबी मैट्रिक 2025 रिजल्ट दोबारा चेक के लिए आवेदन कर सकते हैं।
किन मानदंडों पर होगी स्क्रूटनी?
अगर कॉपी के अंदर के पेजों पर लिखे नंबर पहले पेज पर नहीं लिखे गए हैं तो उन्हें ठीक किया जाएगा।
अगर प्राप्त नंबर के जोड़ में कोई गलती है तो उसे सुधार कर दिया जाएगा।
यदि कोई प्रश्न या प्रश्न का कोई भाग चेक नहीं हो सकता तो उसे चेक करके नंबर दिया जाएगा।
याद रहे कि कॉपी दोबारा चेक के दौरान उम्मीदवार के नंबर घट या बढ़ या फिर सामान रह सकते हैं।
बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2025/मैट्रिक स्पेशल एग्जाम 2025 के लिए योग्यता
जो उम्मीदवार एक या दो विषय में फेल हो गए हों, लेकिन उनके कुल अंक कम से कम 150 हैं, वे बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं कपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि जो 2 विषय से अधिक विषयों में फेल हो जाते हैं वे ये कंपार्टमेंट परीक्षा देने के काबिल नहीं होते। बिहार कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट 31 मई तक घोषित किए जाएंगे।
बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 और बिहार बोर्ड मैट्रिक स्पेशल एग्जाम 2025 के लिए, छात्र अपने स्कूल टीचरों से आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com और biharboardonline.com के माध्यम से अपने आवेदन पत्र जमा करने के लिए कह सकते हैं। इसके लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों को 1,010 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी और ईबीसी छात्रों को 895 रुपये का भुगतान करना होगा।
स्क्रूटनी के लिए कैसे करना है आवेदन?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट matricbsebscrutiny.com पर जाएं।
- फिर Apply for scrutiny (Annual Secondary Examination 2025) लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप अपना रोल नंबर, रोल कोड और डेट ऑफ बर्थ डालकर खुद का रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन से प्राप्त क्रेडेंशियल से लॉगिन करें और स्क्रूटनी के लिए आवेदन करें।
- इसके बाद मांगी गई शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
यदि छात्र स्क्रूटनी परीक्षा और कम्पार्टमेंट परीक्षा दोनों पास कर लेता है तो कौन से नंबर माने जाएंगे?
बीएसईबी के नियम के अनुसार यदि कोई छात्र अधिकतम दो विषयों में फेल हो जाता है और बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 में शामिल होने के दौरान स्क्रूटनी के लिए आवेदन करता है, और यदि उनके स्क्रूटनी रिजल्ट में बढ़े हुए अंक दिखाई देते हैं, जिससे कंपार्टमेंट परीक्षा पास हो जाती है, तो उम्मीदवार का स्क्रूटनी का रिजल्ट माना जाएगा, न कि कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट।
ये भी पढ़ें: