Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा कल से हो रही शुरू, छात्र-छात्राएं पढ़ लें ये जरूरी दिशा-निर्देश

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा कल से हो रही शुरू, छात्र-छात्राएं पढ़ लें ये जरूरी दिशा-निर्देश

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 23 फरवरी 2024 तक राज्य में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स एग्जाम से पहले कुछ जरूरी गाइडलाइंस को पढ़ लें।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: February 14, 2024 22:53 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

BSEB Matric Exam 2024: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा कल यानी 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है। बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 23 फरवरी 2024 तक राज्य में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बता दें कि परीक्षा को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स एग्जाम से पहले कुछ जरूरी गाइडलाइंस को पढ़ लें। 

जरूरी गाइडलाइंस

  • परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी एडमिट कार्ड को ले जाना न भूलें,  सभी दिन परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड ले जाना होगा।
  • सभी उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम से पहले ही पहुंचें, देरी होने पर और गेट बंद होने पर एंट्री नहीं मिलेगी। 
  • शिफ्ट 1 के लिए उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, और शिफ्ट 2 के लिए उम्मीदवारों को दोपहर 1.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
  • सभी पालियों में अभ्यर्थियों को प्रश्नों को पढ़ने एवं समझने के लिए प्रारंभिक 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • दृष्टिबाधित और विकलांग अभ्यर्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें एक लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी। 
  • ऐसे सभी उम्मीदवारों को मुआवजे के रूप में प्रति घंटे 20 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा।
  • परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार अपने साथ कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न ले जाएं। 

बीएसईबी ने छात्रों, अभिभावकों और अन्य लोगों के लिए एक कंट्रोल रूप स्थापित किया है, जो 14 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 तक चालू रहेगा। यदि किसी को परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है, तो वे समिति के नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबरों 0612-2232257 और 0612-2232227 पर सूचित कर सकते हैं। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आप भी देने जा रहे हैं यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, तो जान लें ये जरूरी बातें

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement