Bihar Board 10th compartment exam datesheet: बिहार बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए एक जरूरी खबर है। बिहार एग्जामिनेशन स्कूल बोर्ड(BSEB) यानी बिहार बोर्ड की तरफ से 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। डेटशीट को BSEB के आधिकारिक ट्विटर हैंडल https://twitter.com/officialbseb पर जारी किया गया है।
जारी की गई डेटशीट के मुताबिक परीक्षा 10 मई 2023 से शुरू होकर 13 मई 2023 तक चलेंगी। इस कंपार्टमेंट परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से शुरू होकर 12.45 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी। बता दें कि परीक्षा 13 मई को छोड़कर प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। दोनों शिफ्टों में शुरुआत के 15 मिनट स्टूडेंट्स को पढ़ने व समझने के लिए दिया गया है। इसके अलावा छात्रों को बताया जाता है कि वे गाइडलाइंस के मुताबिक कि उनको परीक्षा शुरू होने के तीस मिनट पहले यानी आधे घंटे तक परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।
जारी शेड्यूल के मुताबिक दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए वैकल्पिक विषयों गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य, ललित कला एवं संगीत की प्रायोगिक परीक्षा 6 मई से 8 मई 2023 तक आयोजित की जायेगी।